कलेक्टर ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा योजना के संबंध में ली बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा योजना के संबंध में ली बैठक bhaithak Aaj Tak 24 News 


रायगढ़ - कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा योजना, 2022 के क्रियान्वयन के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। उक्त योजना सोलाशियम योजना 1989 को अधिक्रमित करती है तथा मृत व्यक्ति के परिजनों को 2.00 लाख तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रूपये का मुआवजा देय होगा। कलेक्टर श्री गोयल ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीडि़तों को मुआवजा योजना, 2022 के जिले में क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नवीन योजना का समुचित प्रचार किया जाए। जिससे लोगों को योजना के बारे में जानकारी हो। साथ ही प्राप्त प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण हेतु नियमित रूप से योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ रायगढ़ डॉ.आर.एन.मंडावी, डीएसपी ट्रैफिक श्री रमेश चंद्रा, तहसीलदार रायगढ़ श्री लोमस मिरी, शाखा प्रबंधक द न्यू इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड रायगढ़, समिति सदस्य श्री गौरव शर्मा व श्री कौशल कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post