कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक Bhaithak Aaj Tak 24 News

 

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक Bhaithak Aaj Tak 24 News 


रायगढ़ -  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी बैठक में उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दावा-आपत्तियों का निराकरण के पश्चात 8 फरवरी को 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य नामांकन भरने के पूर्व तक जारी रहेगा। जिसमें कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से नाम जुड़वाने के लिए आवदेन कर सकते है। उन्होंने बताया कि रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया एवं धरमजयगढ़ विधानसभा शामिल है, निर्वाचन में तीन जिले संलग्न होंगे। भारत निर्वाचन आयोग आयोग के निर्देशानुसार इस बार मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण नहीं किया गया है। जिले के 1085 मतदान केंद्रों के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन का मतदान किया जाएगा। इसी प्रकार 1500 से अधिक किसी भी मतदान केन्द्र में मतदाता नहीं होने के कारण सहायक मतदान केन्द्र नही बनाए गए है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि 8 विधानसभाओं के कुल मतदाताओं की संख्या वर्तमान में 18 लाख 32 हजार 83 है। जिसमें 9 लाख 5 हजार 387 पुरूष मतदाता, 9 लाख 26 हजार 646 महिला एवं 50 तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या हैं। उन्होंने कहा कि व्यय महत्वपूर्ण हैं सभी राजनीतिक पार्टी अपने व्यय लेख संधारण अवश्य करें। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशी के अधिकतम 95 लाख रूपए तक व्यय कर सकते है। उन्होंने व्यय निगरानी के लिए उडऩदस्त एवं टीम गठन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी व्यक्ति बड़ी राशि नगद लेकर न चले एवं मतदाताओं को प्रलोभन संबंधी वस्तुओं के परिवहन न करें। ऐसे में वैध दस्तावेज की अनुपलब्धता में जप्ती की कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालन संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें एवं राजनीतिक दल बिना अनुमति के रैली, सभा एवं जुलुस न निकाले। इसी प्रकार होम वोंटिग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को होम वोटिंग की सुविधा के लिए 80 वर्ष के स्थान में 85 वर्ष किया गया हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों को संपत्ति विरूपण के संबंध में जानकारी दी कि चुनाव घोषणा के 24 घंटे के अन्दर सभी सरकारी कार्यालयों एवं परिसर के दीवारों पोस्टर, बैनर, लेखन, कटआउट, होर्डिग, झंडे हटाया जाना है, इसी प्रकार सार्वजनिक संपत्ति का विरूपण और सार्वजनिक स्थल का दुरुपयोग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक स्थलों जैसं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेलवे पुल, सड़क मार्ग, सरकारी बसें, बिजली-टेलीफोन के खंभे, नगर पालिका, स्थानीय निकायों के भवनों से अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापन, दीवार लेखन, पोस्टर, स्टीकर, कटआउट, होल्डिंग, बैनर आदि को चुनाव घोषणा के पश्चात हटाया जाएगा। साथ निजी संपत्तियों पर स्थानीय विधि और अदालतों के निर्देश से निर्देशों के अधीन रहते हुए प्रदर्शित किए गए। निजी संपत्ति विरूपण अंतर्गत सभी अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापनों को आयोग द्वारा चुनाव आयोग की घोषणा के 72 घंटे के भीतर हटाया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि मतदान केंद्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार न्यूनतम सुविधाओं यथा रैंप, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय तथा छाया की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री गोपाल बापोडिया, श्री राजेश पाण्डेय, श्री पवन शर्मा, श्री मनीष पाण्डेय, श्री आशीष शर्मा, श्री प्रिंकल दास, श्री सरजू अजगल्ले, श्री रामनाथ बंजारे सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News