कोरिया - महतारी वन्दन योजना की प्रथम किस्त की राशि के शुभारंभ के अवसर पर सोनहत विकासखण्ड आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें महतारी वंदन योजना की प्रथम किस्त की राशि आवंटन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किए। सोनहत विकासखण्ड से 14 हजार 105 विवाहित महिला हितग्राहियों को एक हजार रुपए के मान से उनके खाते में प्रथम किस्त की राशि आई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। साथ ही नवीनीकृत राशनकार्डधारी को राशन कार्ड का वितरण भी किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महतारी वन्दन योजना के तहत राशि आवंटन के बटन दबाए, तो उपस्थित महिलाएं बड़ी संख्या में अपने मोबाइल देखने लगी। प्रथम किस्त की राशि आते ही इन हितग्राहियों के चेहरे में उत्साह देखने को मिली। इस कार्यक्रम में एसडीएम राकेश कुमार साहू, जनपद पंचायत सदस्य,श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती मानमती, श्रीमती सोनिया प्रकाश राजवाड़े श्रीमती आरती काशी, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह जगत, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि राम प्रताप मरावी, श्रीमती सुप्रिया पाल, श्रीमती कलावती काशी, श्रीमती सुशीला राजवाड़े व बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
Korea