एसईसीएल क्लब ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News

 

एसईसीएल क्लब ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News 

कोरिया - मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के एसईसीएल क्लब ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 40 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह और जिले के जनप्रतिनिधियों ने सामुहिक विवाह कार्यक्रम नव वर-वधु को खुशी, समृद्धि एवं सफल दाम्पात्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर, 6 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रंगार सामग्री चुनरी, साफा, 21 हजार रूपये वधू को ड्रॉफ्ट या बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा 15 हजार रूपये अन्य उपहार सामग्री के लिए दिए जाते हैं। इस अवसर पर एसडीएम बैकुण्ठपुर श्रीमती अंकिता सोम, तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्रीमती अमृता सिंह, एवं जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वन्दना राजवाडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू सहित जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मनोज कुमार खलखो, परियोजना अधिकारी श्रीमती सरस्वती डे तथा समस्त पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकताओं की उपस्थिति में वर-वधु को आशीर्वाद देकर विवाह कार्यकम सम्पन्न हुआ।




Chief Minister's daughter's marriage organized at SECL Club Ground

Korea - Under the Chief Minister Kanya Vivah Yojana, a mass marriage program was organized at the SECL Club Ground of Baikunthpur Development Block, the district headquarters. In which 40 couples from development block Baikunthpur entered into married life by tying the knot. On this occasion, Collector Shri Vinay Kumar Langeh and public representatives of the district congratulated and wished the new bride and groom for happiness, prosperity and successful married life in the mass marriage program. Under the Chief Minister Kanya Vivah Yojana, the government provides financial assistance of Rs 50 thousand for the marriage of a girl from an economically weak family. In this, 8 thousand rupees will be spent on wedding arrangements and transportation, 6 thousand rupees will be spent on mangalsutra, clothes of bride and groom, adornment material, chunari, turban, 21 thousand rupees will be paid to the bride through draft or bank account and 15 thousand rupees will be spent on other gift items. are given. On this occasion, SDM Baikunthpur Mrs. Ankita Som, Tehsildar Baikunthpur Mrs. Amrita Singh, and public representative District Panchayat member Mrs. Vandana Rajwade, District Panchayat President Mrs. Saubhagyavati Kusro, District Vice President Mrs. Asha Mahesh Sahu along with District Program Officer Women and Child Development Department Mr. Manoj Kumar Khalkho. The marriage ceremony was completed by blessing the bride and groom in the presence of Project Officer Mrs. Saraswati Dey and all the supervisor Anganwadi workers.

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News