जिले की 50 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया मध्यप्रदेश madyapradesh Aaj Tak 24 News


जिले की 50 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया मध्यप्रदेश madyapradesh Aaj Tak 24 News


कोरिया - महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत जिले की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।बता दें कि विकासखंड बैकुंठपुर और सोनहत की कुल 50 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए डिंडोरी मध्यप्रदेश ले जाया गया है। डिंडोरी के समूहों द्वारा उच्च गुणवत्ता के साथ पापड़, कोदो और कुटकी से बनने वाले मिलेट्स कुकीज और नमकीन आदि का उत्पादन किया जा रहा है, जिसके प्रशिक्षण के लिए जिले के विभिन्न समूहों की महिलाओं को भेजा गया है ताकि प्रशिक्षण लेकर वे भी यहां आकर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर सकें। कलेक्टर श्री लंगेह ने आज हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया है साथ ही सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी और विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post