अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई, 34 बल्क लीटर से अधिक शराब हुई जब्त japt Aaj Tak 24 News


अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई, 34 बल्क लीटर से अधिक शराब हुई जब्त japt Aaj Tak 24 News 

बलौदाबाजार - कलेक्टर के एल लाल चौहान के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आज गस्त के दौरान कुल 34ब्लक लीटर शराब जब्त की गई है। जिसमे सर्किल बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम सरखोर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 150 पाव गोल्डन गोवा विदेशी मदिरा कुल 27 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। इसी प्रकार वृत-कसडोल क्षेत्र के कटगी मुख्य मार्ग से सर्वा सरवानी रोड मार्ग में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में एक प्लास्टिक थैले में लगभग 40 पाव देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 180 एम.एल. क्षमता वाली शीशी में कुल लगभग 7.200 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) का प्रकरण आबकारी वृत बलौदाबाजार एवं कसडोल में कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, मोतिन बंजारे, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, लेखराम देशमुख नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव, दुर्गेशवरी कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News