मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन 31 को ko Aajtak24 News

 


मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन 31 को ko Aajtak24 News 

विदिशा - जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ योगेश भरसट ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहंुचकर मतदान करें ताकि विदिशा जिला मतदान प्रतिशत के मामले में अव्वल रहें। मतदाताआंे को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यक्रमो के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी के तहत रविवार 31 मार्च को साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। स्वीप जिला नोडल अधिकारी डाॅ भरसट ने जिले के सभी गणमान्य नागरिको, युवाओ के साथ-साथ साइकिल ग्रुप्स सहित अन्य से अपील की है कि मतदाता जागरूकता के इस अभियान में सहभागिता निभाकर मतदाताओं को अभिप्रेरित करें। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बृद्धेश कुमार वैद्य सहित अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी भी साइकिल रैली में शामिल होकर मतदाता जागरूकता के संदेशों का सम्प्रेषण करेंगे। मतदान के प्रति जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढाने हेतु रविवार 31 मार्च की प्रातः साढे सात बजे से जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित साइकिल रैली एसएटीआई काॅलेज से प्रारंभ होकर पीतलमील चैराहा, कांच मंदिर, तिलक चैक से होते हुए एमएलबी स्कूल और फिर खेल मैदान स्टेडियम में सम्पन्न होगी। जिला प्रशासन के द्वारा साइकिल रैली के पंजीयन हेतु जारी लिंक  https://forms.gle/SyqrPHZW4EM7hmQJ8 पर अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आव्हान किया गया है।



Cycle rally organized for voter awareness on 31st
Vidisha - District Panchayat CEO and District Nodal Officer of SVEEP, Dr. Yogesh Bharsat said that in the Lok Sabha elections, all the voters of the district should reach their respective polling centers and vote so that Vidisha district remains first in terms of voting percentage. To make voters aware, various programs are being organized simultaneously in urban and rural areas as part of SVEEP activities. Under this sequence, a cycle rally has been organized on Sunday 31 March. SVEEP District Nodal Officer Dr. Bharsat has appealed to all the distinguished citizens of the district, youth as well as cycle groups and others to motivate the voters by participating in this campaign of voter awareness. Collector and District Election Officer Shri Bridhesh Kumar Vaidya and all other officers and employees will also participate in the cycle rally and convey the messages of voter awareness. To increase voting awareness and voting percentage, a cycle rally was organized under the auspices of the district administration from 7.30 am on Sunday, March 31, starting from SATI College, passing through Pitalmeel Square, Kanch Mandir, Tilak Chowk, MLB School and then to the Sports Ground Stadium. Will be completed. The district administration has issued a call for maximum registration on the link https://forms.gle/SyqrPHZW4EM7hmQJ8 for registration of cycle rally.

Post a Comment

Previous Post Next Post