![]() |
अयोध्या धाम से पधारे भक्तों का स्वागत किया गया kiya Aaj Tak 24 News |
सीहोर - विगत् दिनों प्रभु श्रीराम के दर्शनार्थ भक्तगणों में सीहोर एक जत्था जिनमें प्रमुख रूप से जितेन्द्र नरोलिया, कैलाश चौहान, लक्ष्मण चौकसे गोविन्द लोवानिया, रोहन यादव, जितेन्द्र सेन, नरेन्द्र परमार आदि अयोध्या धाम विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचे थे, जिनकी वापसी पर स्थानीय बस स्टेण्ड पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं माधव महाकाल अरोग्य आश्रम के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्रीराम अंकित अंग वस्त्र भेट कर पुष्पहार पहनाकर मीष्ठान वितरण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में डॉ.विजेन्द्र जायसवाल, ब्रजेश पाराशर, अर्जुन सिंह, हरिओम शर्मा, तुलसीराम परमार, हीरालाल शर्मा आदि शामिल हैं। इस मौके पर युवा कवि लक्ष्मण चौकसे ने बताया कि अयोध्या धाम भगवान राम के दर्शनार्थना जो भी श्रद्धालु जायें वह सर्वप्रथम रामघाट सरयु नदी में स्नान करें, पूजन अर्चन कर पंक्तिबद्ध रूप से आसानी से हनुमानगढ़ी व भगवान श्रीराम के दर्शन पा सकते हैं। गौसेवक जितेन्द्र नरोलिया ने बताया कि हम बड़े ही सौभाग्यशाली है कि हमें 500 वर्ष पश्चात भगवान श्रीराम के दर्शन करने का मौका मिल रहा है।