मास्टर रोल से मनरेगा तक फैली भ्रष्टाचार की जड़ , भ्रष्टाचारी सचिव के आगे क्यों बौने हुए जिम्मेदार jimmedar Aaj Tak 24 News |
शहडोल - अगर देखा जाए तो लगातार समाचार पत्र में सचिव की भ्रष्टाचार की कहानी सुनाई जा रही है पर किसी आला अधिकारी तक इस खबर को लेकर कान में जू तक का पता नहीं इसमें तो यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को होने में पूरा संरक्षण दिया जाता है,मामला सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया कला पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह भ्रष्टाचार पे भ्रष्टाचार कर रहे हैं सितंबर 2022 से लेकर 2024 तक मनरेगा के अंतर्गत जितने भी कार्य पंचायत सचिव सुग्रीव सिंह के द्वारा कराए गए हैं सभी कार्यों में भारी अनिताओं के साथ-साथ शासकीय राशि का भरपूर गवन किया गया जिसकी जांच से खुलासा हो सकता है क्या हम सही बोल रहे हैं गलत और तो और शासन को बड़े पैमाने में शासकीय राशि की रिकवरी हो सकती है। आपको बता दें कि सचिव साहब का यही रवैया ग्राम पंचायत मझगंवा में भी था।यदि मनरेगा मास्टर रोल की विधिवत जांच उच्च स्तरीय पैमाने से होती है तो निश्चित तौर पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और सचिव साहब को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ जाएगा। ददरा टोला में तलाब बनाना कहा तक उचित कहा तक गलत आपको बता दें कि कोरोना के समय कंट्रोल ट्रेंच का कार्य हो चुका था उसके बावजूद भी शासन के पैसे के दुरुपयोग करते हुए सन 2023 में तलाब का कार्य कराया गया अगर देखा जाए तो इस तलाब से 1 किलोमीटर की दूरी पर एक तलाब है उसके बावजूद भी यह तालाब क्यों बनवाया गया इसमें तो यह साबित होता है इसकी सिर्फ पैसे के चक्कर में यह तलाब निर्माण कार्य कराया गया है।