महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित होने बैंक खाते में आधार सीडिंग कराना अनिवार्य aniwarya Aaj Tak 24 News
bySachin-
0
महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित होने बैंक खाते में आधार सीडिंग कराना अनिवार्य aniwarya Aaj Tak 24 News
बालोद - महतारी वंदन योजना के तहत बालोद जिले में 02 लाख 53 हजार से अधिक महिलाओं के द्वारा आवेदन पत्र भरा गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि राज्य शासन स्तर पर इन महिलाओं द्वारा प्रस्तुत बैंक खाते में आधार सीडिंग संबंधी जानकारी का परीक्षण नेशनल पेमेंटस काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया (एनपीसीआई) से कराये जाने पर बड़ी संख्या में महिलाओं के बैंक खाते में आधार सीडिंग न होने की सूचना प्राप्त हुई है। जबकि महतारी वंदन योजना के आवेदन पत्रो को जमा कराते समय यह स्पष्ट रूप से सभी को सूचित किया गया था कि महिलाओं द्वारा प्रस्तुत बैंक खाता आधार सीडेड होना अनिवार्य है। उपरोक्त तथ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों एवं परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को आधार सीडिंग विहीन महिलाओं की सूची प्रेषित करते हुए उन्हें इन सभी महिलाओं की आधार सीडिंग तत्काल कराने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सभी बैंको के शाखा प्रबंधकों को महिलाआंे के खाते में आधार सीडिंग का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने हेतु समुचित व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि बैंक खाते में आधार सीडिंग कराने हेतु संबंधित महिला को बैंक की पासबुक एवं आधार कार्ड की प्रति संबंधित बैकों में प्रस्तुत करना अनिवार्य है ताकि संबंधित बैकों के द्वारा खाते में आधार क्रमांक अंकित किया जा सके। राज्य शासन द्वारा यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि महतारी वंदन योजना के तहत केवल आधार सीडेड बैंक खातो के माध्यम से ही पात्र महिला हितग्राहियों को निर्धारित राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने आवेदनकर्ता पात्र महिला हितग्राहियों से अपील कि है कि वे तत्काल संबंधित बैकों की शाखा में अपनी पासबुक तथा आधार कार्ड की प्रति के साथ जाकर अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग कराए तथा इसकी सूचना संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दे। जिनके माध्यम से यह जानकारी राज्य शासन को प्रेषित की जा सके। इस कार्य को त्वरित रूप से कराने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी अपने क्षेत्र की महिला हितग्राहियों से सम्पर्क करते हुए उन्हें आधार सीडिंग कराने हेतु सूचित भी किया जा रहा है।