निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अंर्तगत आने वाले दलों को दिया गया प्रशिक्षण prssiksan Aaj Tak 24 News



निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अंर्तगत आने वाले दलों को दिया गया प्रशिक्षण prssiksan Aaj Tak 24 News 

सूरजपुर - 
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल एवं अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अंर्तगत आने वाले सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, विडियो अनुश्रवण दल, विडियो निगरानी दल, उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में श्री अनिल कुमार बारी जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री विनोद कुमार साहू सहायक प्राध्यापक द्वारा सभी टीमों के कार्य एवं दायित्वों को विस्तार से अवगत कराया गया। सभी टीमों के द्वारा किये जाने वाले कार्यों एवं निर्धारित प्रपत्रों को भरने संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल एवं अपर कलेक्टर श्रीमती तोमर द्वारा सभी दलों के प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारियों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करने के लिए निर्देशित किया गया। अन्त में प्रशिक्षण दलों के प्रभारी अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इस बैठक में सभी टीमों के प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post