![]() |
पौधारोपण के गड्ढे ट्रैक्टर बर्मा से कराएं जा रहे लोगों को नहीं मिल रहा रोजगार rojgar Aaj Tak 24 news |
दमोह - तेन्दूखेड़ा,तारादेही -वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने मजदूरों ने नाम पर चलाया प्लाटेशनो ने बर्मा लगे मजदूरों को दे रहे पांच से छ रुपया प्रति गड्डा जबकि शासन से निर्धारित प्रति गड्डे की खुदाई का 15 से 20 रुपया दरअसल तारादेही वन परिक्षेत्र में पौधारोपण की तैयारियां चल रही है जिससे समय पर पौधारोपण हो सके यहा हो रहे कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही है यहां पर पौधारोपण के लिए गड्ढे मजदूरों से खोदे जाने थे लेकिन यहां पर ट्रैक्टर बर्मा से गड्ढे खोदे जा रहे हैं यदि यह कार्य मजदूरों से कराया जाता तो कई दिनों का रोजगार उन्हें मिलता यह कार्य ट्रैक्टर बर्मा से 3से4 रुपए गड्ढे में कराया जा रहा है और एक दो लोगों से इन गड्ढों की मिट्टी की सफाई कराई जा रही है इस कार्य में जिले से लेकर तेन्दूखेड़ा और वन परिक्षेत्र तारादेही में बैठे अधिकारी संदेह के घेरे में है।