भाजपा प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी jari Aaj Tak 24 news



भाजपा प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी jari Aaj Tak 24 news 

शहडोल - विधानसभा सीटों वाली मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है जिसमें से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर संभागीय मुख्यालय के जयसिंहनगर एवं जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में दोनों कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतार दिए हैं जिसमें इस बार जयसिंहनगर के वर्तमान विधायक जय सिंह मरावी को जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की सौंपा गया है। तो वहीं दूसरी ओर जय सिंह नगर से इस बार मनीष सिंह को टिकट दी गई।आपको बता दें कि यू तो जयसिंह मरावी क्षेत्र के प्रभावशील नेता है। इसके पूर्व भी जय सिंह मरावी ने जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है। एक बार फिर पार्टी ने उन पर अपना विश्वास जताया है। तो दूसरी और अगर हम बात करें मनीष सिंह की जो वर्तमान में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है, इस वर्ष मैडम का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है क्षेत्र की जनता की रूस्ढता समय-समय पर देखने को मिली हैशायद इसी के चलते इस बार उनका विधानसभा क्षेत्र बदल दिया गया अब देखना यह होगा की जय सिंह नगर की जनता का विश्वास जीत पाने में मनीष सिंह कितनी सफल रहती व कितनी असफल रहती हैं यह तो समय ही बताएगा ।



Post a Comment

0 Comments