![]() |
इंडियन एयरफोर्स डे पर मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित aayojit Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - रविवार को भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा जिला मुख्यालय पर रन फार फन अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड से किया गया था। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री किशोर कन्याल एवं जिला स्वीप प्लान नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर सर के मार्गदर्शन में जिला स्वीप प्लान सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी श्री आर एस सिप्रे सर की उपस्थिति में जिला स्वीप प्लान टीम द्वारा सभी उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों, कर्मचारियों, बच्चों और सभी आम नागरिकों को भी मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित एक बहुत बड़ी मानव श्रृंखला का भी निर्माण इस अवसर पर किया गया। जिला स्वीप प्लान टीम के सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी श्री सिप्रे सर द्वारा बताया गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार की गतिविधियां जिले में लगातार आयोजित की जा रही है जिससे आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़े और हमारे जिले में शत प्रतिशत मतदान हो सकें। इस अवसर पर जिला स्वीप प्लान टीम के बीआरसी श्री रजनीश महिवाल, बीएसी श्री ओ पी परमार, सीएसी श्री लोकेश राठौर, प्रमोद गुप्ता, अरूण शर्मा, आर पी भीलाला,आदि सहित सभी टीम सदस्य उपस्थित रहें। उक्त जानकारी स्वीप प्लान टीम के मिडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने दी।
0 Comments