![]() |
मुख्यमंत्री श्री चौहान का 12 सितम्बर को बालाघाट के बैहर में आगमन me aagman Aaj Tak 24 news |
बलाघाट - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 12 सितम्बर को बैहर एवं मलाजखंड आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के इस आगमन को लेकर आज 09 सितम्बर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस रणदा एवं अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का 12 सितम्बर को शाम 05 बजे बैहर आगमन प्रस्तावित है। बैहर में रोड शो एवं जन सभा को संबोधित करने के बाद वे सड़क मार्ग से मलाजखंड तक जन आर्शिवाद यात्रा में शामिल होंगें। बैठक में अधिकारियों को हेलीपेड, जनसभा स्थल एवं जन आर्शिवाद यात्रा में पड़ने वाले ग्रामों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं सुरक्षा संबंधी सभी तैयारी करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रात्री विश्राम मलाजखंड में और 13 सितम्बर को सुबह मलाजखंड से भोपाल के लिए रवाना होने काकार्यक्रम प्रस्तावित है।
0 Comments