ग्राम पौनी में नक्सलियों के द्वारा बाँधा गया बैनर benar Aaj Tak 24 news

 

ग्राम पौनी में नक्सलियों के द्वारा बाँधा गया बैनर benar Aaj Tak 24 news

बालाघाट  -  देश में महिलाओ पर हो रहे लगातार अत्याचार और उत्पीड़न को लेकर केंद्र और मणिपुर सरकार का बैनर पोस्टर व पर्चे फेंकर किया गया है विरोध लांजी पुलिस थाने से महज 5 किलोमीटर दूर की है घटना सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने उठाए हैं सवाल बीते कुछ दिनों से जिले में  नक्सलियो ने अपनी गतिविधियों को फिर से तेज कर दिया है इसके पूर्व 26 जुलाई 2023 को किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगांव एंव बटामा के बीच जंगल मार्ग के किनारे दो लाल रंग के बैनर और पोस्टर पेड़ों के सहारे बांधकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुबेरी बाजार में  आदीवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को लेकर  भाजपा विधायक प्रतिनिधि नेता प्रवेश शुक्ला को जल्द से जल्द सजा देने की बात लिखी गई थी। बैनर के नीचे महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ स्पेशल जोनल कमिटी कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी लिखा हुआ हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post