विधिक जागरूकता शिविर में बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण kiya niriksan Aaj Tak 24 news

 

विधिक जागरूकता शिविर में बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण kiya niriksan Aaj Tak 24 news 

शहडोल - बालिका छात्रावास सोहागपुर का निरीक्षण एवं विधि पुस्तिका शिविर लगाया गया जिसमें छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं को बताया गया एवं छात्राओं को जागरूक किया गया एवं गुड टच बैड टच बताया गया न्यायाधीश मैम द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया एवं जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई एवं छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मैन द्वारा स्वयं दिया गया मैम द्वारा छात्रों के कमरों का अवलोकन किया गया एवं छात्राओं के कक्ष की व्यवस्था एवं कमरे का रखरखाव शिव व्यवस्थित पाया गया एवं छात्रों से भोजन एवं नाश्ते के बारे में 11 छात्राओं से चर्चा की गई छात्रा द्वारा बताया गया कि हमें मीनू के आधार पर भोजन दिया जाता है और नाश्ता दिया जाता है एवं संदर्भ सामग्री विधि जाती है छात्राओं द्वारा बताया गया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी कराया जाता है। मेन द्वारा पहनता व्यक्त की गई निरीक्षण के समय जिला शिक्षा अधिकारी एडीएल वार्डन, चौकीदार, रसोईया, सहायक रसोईया, आशा चतुर्वेदी, अर्पणा सिंह बघेल, विजया पांडे, विद्या तिवारी, शहनाज बेगम पैरा लीगल वालंटियर, निशा विश्वकर्मा अपर जिला न्यायाधीश, पांडे सर विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक, अधीक्षिका श्रीमती सुधा पटेल, एपीसी श्री अरविंद पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीएस परचानी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments