![]() |
सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न karykram sampann Aaj Tak 24 news |
शहडोल - जिला मुख्यालय के मानस भवन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों में शौचालय,पेयजल व्यवस्था आदि की बेहतर से बेहतर व्यवस्था हेतु पूर्व से ही तैयारी कर ले ताकि बाद में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो। उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी सेक्टर अधिकारी अवकाश पर न जाय। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को बेहतर करें और मतदान केंद्रों में चस्पा भी करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में दो दरवाजे हो तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु बैकअप भी रखें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य रूप से जोड़ें और मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करें। उन्होंने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित करे तथा ए एस डी का वेरिफिकेशन भी किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का वाचन सेक्टर अधिकारी करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में मरम्मत व अन्य कार्य की जरूरत हो उसे लिखित में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में बैठने की व्यवस्था, आने जाने की व्यवस्था, रैंप, पानी इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को स्वयं वी वी पैड, ईवीएम मशीन की ट्रेनिंग ले और जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाचन के कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी गंभीरता से लें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोमोनुस टोप्पो,रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती प्रगति वर्मा, ज्योति परस्ते, श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे तथा निर्वाचन कार्यालय के निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे सहित सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments