![]() |
ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया manaya gaya Aaj Tak 24 news |
धार - सामाजिक कार्यकर्ता व पंच प्रहलाद मकवाना ने बताया की आज पंचायत भवन में पोधा रोपण किया गया, मिट्टी के कलश में सभी ने मिट्टी रखी मिट्टी शहीदों स्मारक बनाने के लिए दिल्ली भेजी जाएगी , झंडा वंदन किया और राष्ट्र गान किया गया,सभी को शपथ ग्रहण कराई की हम देश के प्रति काम करेगे इस अवसर पर जनप्रतिनिधि उपस्थित थे सरपंच कैलाश मकवाना, उप सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौर,पंच प्रहलाद मकवाना,विकाश जाट,राहुल भाबर, विनोद डामोर,सचिव रमेश ठाकुर,किशोर पटेल, रोजगार सहायक मनोहर सिंह राठौर,आशा मकवाना, मोहन सिंह राठौर, कुलदीप जाट,अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Tags
Dhar