![]() |
आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन name gyapan Aaj Tak 24 News |
शाजापुर - आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा की चुनावी तैयारिया कर रही है। आज जिला कार्यालय पर जिला कमेटी के सदस्यों ने बैठक ली और आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की। प्रदेश में आज प्रदेश स्तरीय आंदोलन का आह्वान किया गया और बीजेपी के संविधान विरोधी चेहरे को उजागर किया गया। आज आम आदमी पार्टी शाजापुर के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम नरेंद्र पाण्डे को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज किया जिसमें बीजेपी के दलित और आदिवासी विरोधी होने के साथ संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया। ज्ञापन में sc जिला अध्यक्ष अनिल कदम ने बताया कि संविधान की धारा 79 कहती है कि संसद का मतलब राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा है। लेकिन भाजपा दलित आदिवासी समाज को अछूत मानती है और भेदभाव करती है। जिसके उदाहरण हमारे सामने हैं पहला जिसमें राम मंदिर का शिलान्यास हुआ लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया। दूसरी बार संसद का जब शिलान्यास हुआ तब भी तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया जो कि दलित समाज से आते हैं तीसरी बार जब नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन हुआ जिसमें वर्तमान आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया। ऐसे में लगता है कि बीजेपी तानाशाही शासन चला रही है और आरक्षित समाज का विरोध कर रही है। बीजेपी का यह चेहरा अब जग जाहिर है। कार्यक्रम में उपस्थित जियालाला, मनप्रीत सिंह, राजेश सिसनोरिया, गोरधन धानुक, अनिल जाट, डॉ सीपी गोयल, राधेश्याम मेवाडा, निर्मला सेंगर, दिनेश सेन, रूपेश मेवाडा, संजय परमार, शाहबुद्दीन खान मेकेनिक, महोम्मद अंसार, पंकज मालवीय, वहिद खान, हाफिज नियामत खान, राजेश जाटव, पंकज सोराष्ट्रीय आदि के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments