महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अपने शहर विकास में शामिल संकल्प को पूरा कर किया भूमि पूजन kiya bhumu pujan Aaj tak 24news |
कटनी - लंबे अरसे से शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन तक के निर्माण की मांग को शहर की संवेदनशील एवं सक्रिय महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अपने शहर विकास में शामिल संकल्प को पूरा कर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं वार्ड पार्षद मिथलेश जैन मौसुफ बिट्टू साथ ही एमआईसी सदस्यों व सम्मानीय पार्षदों की उपस्थिति में भूमिपूजन कर शहरवासियों को एक सौगात दी। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग से शहरवासी ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले व्यापारी एवं बहुसंख्यक लोगों का आवागमन रहता है लेकिन मार्ग अव्यवस्थित होने के कारण यहां पर आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। हमेशा लोग घंटों जाम की जटिल समस्या से जूझते रहते थे जिससे अब जल्द मुक्ति मिल जाएगी। महापौर ने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण को लेकर शहरवासियों द्वारा समय समय पर मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों द्वारा की जा रही मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर यह ऐतिहासिक सौगात प्रदाय की गई है। मार्ग का निर्माण लगभग 19 लाख रुपए की लागत से मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा शहर की सड़कों के रखरखाव एवं नव निर्माण के लिए प्रारंभ किए गए कायाकल्प अभियान के प्रथम चरण में किया जाएगा। महापौर श्रीमती सूरी द्वारा किए गए शहर हित के इस अभिनव एवं अतुलनीय कार्य से शहरवासियों में हर्ष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर की संवेदनशील महापौर द्वारा ही आम जनता के हितों को शिरोधार्य रखकर कार्य किया जा रहा है। तो वहीं महापौर द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदार को दो टूक शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि शासन की गाइड लाइन एवं तय मापदंडों के अनुसार ही सड़क निर्माण में सामग्री का उपयोग होना चाहिए। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य सर्व श्री संतोष शुक्ला डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू अवकाश जायसवाल श्रीमती बीना बैनर्जी वरिष्ठ पार्षद मिथिलेश जैन मोसुफ अहमद बिट्टू राजकिशोर यादव श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती शकुंतला सोनी सुरेंद्र गुप्ता जयनारायण निषाद तुलाराम गोटिया रमेश सोनी प्र. सहायक यंत्री अनिल जायसवाल उपयंत्री पवन श्रीवास्तव सहित अधिकारियों कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।