मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 29 जोड़ों ने लिए सात फेरे गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया kiya Aaj Tak 24 News |
कटनी - मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह का आयोजन बुधवार को नगर पालिक निगम के तत्वाधान में प्रातः दस बजे से विधायक संदीप जायसवाल महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी माननीय विधायक संदीप जायसवाल नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी कलेक्टर अवि प्रसाद आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे एवं समस्त सम्मानीय पार्षदों वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में 30 जोड़ों में से 29 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवन भर एक दूजे के साथ निभाने का अग्नि को साक्षी मानकर वचन दिया। गायत्री शक्तिपीठ के विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवयुगलो को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कराया गया। महापौर व विधायक कलेक्टर तथा एमआईसी सदस्य ने भेंट किए उपहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन के तहत नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा प्रत्येक जोड़े को व्यक्तिगत रूप से उपहार स्वरूप एक एक टिफिन सेट देकर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। तो विधायक संदीप जायसवाल ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दो हजार रुपए के चेक प्रदाय किए। कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा नवयुगलों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर प्रत्येक जोड़े को तुलसी का पौधा सौंपकर उनके यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन राजू मखीजा एवं पार्षद श्याम पंजवानी द्वारा भी उपहार स्वरूप बाउल प्रदाय किए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर श्रीमती आशा कोहली पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी सुभाष साहू अवकाश जायसवाल उपायुक्त पीके अहिरवार योजना प्रभारी रवि शंकर पांडे राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती शकुंतला सोनी श्रीमती रेखा संजय तिवारी ओमप्रकाश बल्ली सोनी ओमेंद्र अहिरवार श्रीमति प्रभा गुप्ता श्रीमति सुनीता चौधरी श्रीमति सुमित्रा रावत श्रीमती सुशीला गोटिया श्रीमती नन्हीं बाई गोटिया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।