मुख्यमंत्री जी को भोपाल में मंच से किसानों के प्रति की गई घोषणा याद दिलाई और आंदोलन की दी चेतावनी di chetavni Aaj Tak 24 News





मुख्यमंत्री जी को भोपाल में मंच से किसानों के प्रति की गई घोषणा याद दिलाई और आंदोलन की दी चेतावनी di chetavni Aaj Tak 24 News

शाजापुर  -  भारतीय किसान संघ जिला कार्यकारिणी शाजापुर के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय आह्वान को लेकर भारतीय किसान संघ  मध्यप्रदेश, के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में भोपाल में मंच के माध्यम से जो मुख्यमंत्री जी ने वादे किए थे वह वादे आज तक पूरे नहीं किए गए इस संबंध में कलेक्टर महोदय के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को किए गए वादे को पूरा करने के लिए भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर केद्वारा ज्ञापन के माध्यम सेअवगत कराया गया है कि जो किसानों से वादा करें हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ प्रत्येक जिला केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरने देने के लिए बाध्य होगा  भारतीय किसान संघ के भोपाल आंदोलन में,आपके द्वारा की गई तीन घोषणाओं ,जिसमें पहली पूर्व सरकार द्वारा की गई कर्ज़ माफ़ी के झाँसे में फँसकर कई किसान डिफाल्टर हो गए, उनका ब्याज़ हम माफ़ करेंगे, वो आज तक जमीन पर नहीं आयी हैं, बैंक वसूली का दबाव बना रहे हैं, ओर किसान आक्रोश में है,  2 , छोटे किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि हैं का बीमा का प्रीमियम सरकार भरेगी, 3,   मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना  शीघ प्रारंभ करेंगे, 4 अपने क्षेत्र में नर्मदा पाइपलाइन के द्वारा क्षति होने वाली जिसका रवैया ठेकेदारों का बेकार है उसके लिए भी कल आवेदन देना है  समस्त ग्राम इकाई से अधिक से अधिक संख्या में आने की कष्ट करें इन तीनो बिंदुओं पर सरकार द्वारा तुरंत अमल नहीं किया गया तो, भारतीय किसान संघ ,उग्र आंदोलन करने को,बाध्य होगा, (5)वर्तमान में लगातार तीन बार हुई अ समय ओलावृष्टि भारी बारिश के कारण शाजापुर जिले में प्याज उत्पादक किसानों को खेत में सूख रहे प्याज पानी से बुरी तरह सड़कर खराब हो चुके हैं जिसमें किसानों को उत्पादन लागत भी नसीब नहीं हो रही है जिससे जिले की प्याज उत्पादक किसानों को भयंकर नुकसान का सामना करना पड़ा है इस भयंकर आपदा से किसानों को बचाने के लिए   कंडिका 6/4 के अंतर्गत प्याज उत्पादक किसानों को 40000 हेक्टेयर के मान से राहत राशि दिया जाए जो किसान वर्तमान में कम भाव में जो प्याज बेच रहे  हैं उन्हें 5 प्रति किलो के हिसाब से भावांतर योजना दिलवाई जाए ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान से बचा जा सके कार्यक्रम में  जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला सह मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर शाजापुर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण परिवार तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर उपस्थित  थे।

Post a Comment

0 Comments