शांति निवारण शिविर का थाना परिसर मे एसपी मनोजसिंह के निर्देशन में आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News



शांति निवारण शिविर का थाना परिसर मे  एसपी मनोजसिंह के निर्देशन में आयोजन  aayojan Aaj Tak 24 News 

धार - तिरला थानाअंतर्गत क्षेत्र में शांति निवारण शिविर का थाना परिसर मे  एसपी मनोजसिंह के निर्देशन में आयोजन किया गया।  पेसा एक्ट के बारे में सजगता एवं गति लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें सीएसपी देवेंद्र धुर्वे एवं डीएसपी निलेश्वरी डावर (अजाक) पहुंचे। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के शांति निवारण समिति के सदस्य, पंचायत सचिव, सरपंच उपस्थित रहे। जिन्हें पैसा एक्ट के अन्तर्गत शांति विवाद निवारण समिति के द्वारा किए जाने वाले कार्यो व पैसा एक्ट के बारे में सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने पेसा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  इस दौरान मंच पर पैसा एक्ट के जिला कॉर्डिनेटर दिलीप मछार, थाना प्रभारी क्राइमब्रांच दिनेश शर्मा,ब्लॉक कॉर्डिनेटर रेवसिंग भाभर, मुख्यलय की सरपंच आरती पटेल ने भी उपस्थित लोगों को पैसा एक्ट के बारे में बताया। सीएसपी देवेंद्र धुर्वे ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन आप लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं के निदान के लिए बहुत बढ़िया कानून लेकर आई है। लेकिन इस कानून की जानकारी गांव के लोगों को नहीं है। छोटे मोटे जितने भी विवाद होंगे इस समिति के माध्यम से हल किए जा सकेंगे। थाने में जो भी रिपोर्ट दर्ज उसकी जानकारी समिति को दी जाएगी। गांव के छोटे-मोटे विवाद समिति के माध्यम से आसानी से हल किए जा सकेंगे। गांव में अमन शांति बहाल होगी। वही डीएसपी निलेश्वरी डावर ने कहा कि आप लोग महिलाओं का सम्मान करें, सृष्टि के जनक है माताएं बहनें। नशे का सेवन कम करे व शिक्षा का प्रचार प्रसार करें बच्चों को पढ़ाए एवं पेसा एक्ट के प्रावधानों के तहत ग्राम सभा की संरचना, गठन की प्रक्रिया, कार्य एवं शांति एवं विवाद निवारण समिति के कार्यों एवं पुलिस के साथ समन्वय के बारे में बताया गया।  इसके बाद सभी उपस्थितजनों को स्वलपाहार कराया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार सोनिका सिंग भी उपस्थित थी। इस अवसर पर थाना प्रभारी जयराज सोलंकी ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सदस्यों के पास महिला आरक्षक मधु डिंडोर एवं ललिता सोलंकी द्वारा बनाए |ये जानकारी मूलचंद कनेश ने दी। 




Post a Comment

0 Comments