बड़वाह के नर्सिंग कालेज मे वार्षिक उत्सव सम्पन्न utsav sampann Aaj Tak 24 news

 

बड़वाह के नर्सिंग कालेज मे वार्षिक उत्सव सम्पन्न utsav sampann Aaj Tak 24 news 

बड़वाह  -  संस्था नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग मेडिकल साइंस बड़वाह में वार्षिक शपत ग्रहण समारोह  एवं वार्षिक उत्सव उमंग का आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि नवीन सैनी सेक्रेटरी एमपी प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन  एमपी एवं संचालक डॉ पवन कुमार कलासुआ संचालक नर्मदा इंस्टीट्यूट  द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया।संस्था की प्राचार्य डॉ रेशमा कलासुआ द्वारा विद्यार्थियों को  शपत दिलाई गई  जिसमे विधार्थियो को चिकित्सालय में अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करे।संचालक डॉ पवन कुमार द्वारा आगामी  समय में निन्म्स  मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आरंभ करने हेतु  पुस्तिका का विमोचन किया गया।संस्था में अनेकों संस्कृति  प्रोग्राम  का आयोजन किया गया  जिसका संचालन श्रीमती पिंकी मलगाया एवं श्री जयेश राठौर सीनियर स्टाफ द्वारा किया गया।पूरे समारोह में दूरदराज के अभिभावक मध्य रात्रि तक समारोह में बने रहे।समारोह के अंत में  विधार्थियो के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र एवं उपहार के साथ सम्मानित किया गया। समारोह समिति में  स्टाफ मनोरमा धनगर,राजीव लाल ,विनता कोठारी,पलक गोयल,पूजा चौहान,मेघा कानूनगो, हरीश पाटीदार देवकीनंदन रघुवंशी द्वारा समारोह  के आयोजन में भूमिका निभाई गई।समापन अभिभाषण  रोहित सोलंकी एवं यश चौधरी  द्वार दिया गया

Post a Comment

0 Comments