![]() |
पुत्री ही निकली पिता की हत्यारिन pita ki hatyarni Aaj Tak 24 news |
कटनी - ग्राम पंचायत मवई के सरपंच आशीष परौहा द्वारा थाना प्रभारी स्लीमनाबाद को फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि रम्मू तिवारी उर्फ रामवरन की लाश उन्हीं के घर में जमीन में पड़ी है, चेहरे में चोट है। सूचना पर थाना प्रभारी स्लीमनाबाद थाने में उपलब्ध बल के साथ ग्राम मवई भटवाटोला पहुंचकर सरपंच सूचनानुसार रम्मू तिवारी उर्फ रामवरन के घर पहुंचकर सरपंच व गांव वालों के साथ देखे तो कमरे में जमीन पर रम्मू तिवारी का शव पड़ा था व उसकी दाहिनी आंख व नाक में चोट थी, जिससे ज्यादा खून बह गया था। शव के पास ही मृतक की पत्नी उमा तिवारी व पुत्री वर्षा पाण्डेय बैठी हुई थी। मौके पर में ही मृतक के बड़े भाई नरेश तिवारी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई कि मृतक रम्मू तिवारी के आंख व नाक में जो चोट है, किसी अज्ञात व्यक्ति के मारने के कारण आई है। जिससे ज्यादा खून बह जाने के कारण मृत्यु हुई है। मौके पर तत्काल देहाती नालिसी धारा 302 भादंवि की ली गई व मौके मे ही मर्ग की कायमी की गई। घटनास्थल एवं शव के निरीक्षण एवं गांव तथा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक की पुत्री वर्षा पाण्डेय जो जिद्दी एवं गुस्सैल है, पूर्व में भी पिता व ससुराल वालों के साथ मारपीट कर चुकी है। जिससे वर्षा पाण्डेय पर संदेह है। मृतक का शव कच्चे कमरे में ही पड़ा था व पत्नी तथा पुत्री शव के पास ही थी। किन्तु उनके द्वारा गांव व परिवार में किसी को भी चोट व मृत्यु के बारे में जानकारी नहीं दी गई। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद द्वारा घटना की जानकारी वरिष्टठ अधिकारियों को दी गई। घटनास्थल पर एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी भी पहुंची व घटना के बारे मं पूछताछ की। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलित किये गये व परिस्थितिजन्य साक्ष्य तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की संदेहिया श्रीमती वर्षा पाण्डेय जो मृतक की बड़ी पुत्री है, से पूछताछ की गई। पता चला कि दिनांक 20.03.23 की रात्रि पिता रम्मू तिवारी के डांट फटकार करने से दुखी होकर कमरे में रखी कुल्हाड़ी उसके चेहरे में मार दी, जिससे दाहिनी आंख व नाक में गंभीर चोट लगी और घायल रात भर वहीं पड़ा, जिससे अत्यधिक रक्तश्राव हो जाने के कारण मृत्यु हो गई। जिसकी जानकारी भी किसी को नहीं दी। मृतक की पतनी श्रीमती उर्मिला तिवारी पूर्व से ही पूरी तरह से मानसिक रूप से कमजोर है, जिसे किसी भी बात का ज्ञान नहीं है। घटना घटित करने वाली मृतक की पुत्री वर्षा पाण्डेय उम्र 24 वर्ष के द्वारा घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित कुल्हाड़ी व घटना के समय पहने कपड़े तथा रक्तरंजित गमछा (तोलिया) जिससे खून पोंछा गया, बरामद कराई, जिसे जप्त किया गया व अपराध कारित करने पर वर्षा पाण्डेय को आज दिनांक 23.03.23 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपिया को जेल दाखिल किया गया है।
0 Comments