युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग अभिषेक निगम को नियुक्त पत्र दिया patra diya Aaj Tak 24 news



युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग अभिषेक निगम को नियुक्त पत्र दिया patra diya Aaj Tak 24 news 

दमोह - राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस आईटीआई विभाग माननीय डॉक्टर अनिल कुमार मीणा जी मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग की प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सुश्री शाम्भवी शुक्ला के निर्देशानुसार एवं राजेंद्र सिंह परिहार प्रदेश समन्वयक आरटीआई विभाग की अनुशंसा पर गौरव कोहली जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन के विस्तार करते हुए गोहद ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग अभिषेक निगम को नियुक्त पत्र दिया ब्लॉक अध्यक्ष बनाया इस मौके पर राजेंद्र सिंह परिहार प्रदेश समन्वयक युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग दिनेश निगम सोहिल खाँ  विकास निगम, प्रशांत चौरसिया, पियूष, सचिन, गौतम, छोटू रैपुरिया, संतोष पाराशर, अनिकेत, अभीप्रताप, भीम देवेस कृष्णा हिंडोलिया, पिंटू, अभिषेक कोशल आदि कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ब्लॉक अध्यक्ष बनते ही अभिषेक निगम ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार करते हुए कहा मुझे पर जो विश्वास कर जो दायित्व सौंपा गया है मैं उसके पूर्ण रूप से जिम्मेदारी निभाऊंगा निज निवास पर गौरव कोली जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आईटीआई विभाग भिंड का श्रीफल से सम्मान किया

Post a Comment

Previous Post Next Post