ससुराल की जमीन को हथियाने के चक्कर में पत्नी को उतारा मौत के घाट mot ke ghat Aaj Tak 24 news

 


ससुराल की जमीन को हथियाने के चक्कर में पत्नी को उतारा मौत के घाट mot ke ghat Aaj Tak 24 news 

शहडोल -  जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के मझौली गांव में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है पति चाह रहा था कि उसकी पत्नी की नानी की भूमि वह अपने नाम में करा ले लेकिन पत्नी ने इस बात से मना कर दिया पति इस बात को लेकर नाराज हो गया और लाठी डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे पति पत्नी खाना खाने के बाद चर्चा कर रहे थे तभी अचानक महिपाल कोल ने पत्नी श्याम बाई उम्र 28 वर्ष से बात करते हुए कहा कि उसकी नानी की भूमि 3 एकड़ है, जो महिपाल कोल अपने नाम में करवाना चाह रहा है। इस बात को मृतिका श्याम बाई ने मना कर दिया और पति महिपाल कोल से कहा कि और भी बहने हैं उन्हें भी नानी जमीन देगी,जिससे नाराज पति ने मृतिका से विवाद करना शुरू कर दिया और पास में रखी लाठी से बुरी तरीके से उसे पीटने लगा घायल अवस्था में मृतिका श्याम बाई ने इसकी जानकारी अपने भाइयों को दी भाइयों को मामले की जानकारी लगते ही वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए लेकिन जब मृतिका के भाई वहां पहुंचे तो उसकी बहन मृत अवस्था में पड़ी थी मामले की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना लगते ही पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तो वही आरपी वर्मा उपनिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पति-पत्नी के विवाद में श्याम बाई की मौत हो गई है तो वही पति पर हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post