सड़क हादसे में दो युवकों की मौत नहीं पहुंची 108 मौके पर do yuvak ki mot Aaj Tak 24 news

 

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत नहीं पहुंची 108 मौके पर do yuvak ki mot Aaj Tak 24 news 

धार - बदनावर से पेटलावद रोड पर मंडी बाईपास पर कार पलटने से युवको की मौत हुई। एक युवक की मौत मौके पर ही  हो गई और दूसरे युवक ने रतलाम जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इसमें मुकेश पिता गोवर्धन सिंह दांगी मौके पर ही दम तोड़ दिया महेंद्र सिंह पिता जुझार सिंह ,प्रहलाद सिंह पिता पदम सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। प्रहलाद सिंह ने रतलाम पहुंचकर दम तोड़ दिया । वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अगर 108 समय पर उपलब्ध होती या घायलों को अगर समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि हमारे द्वारा कई बार 108 पर फोन लगाया गया परंतु 108 मौके 30 से 45 मिनट पर भी नहीं पहुंची शासकीय हॉस्पिटल में घायलों का उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया गया। जो कि परंपरागत परंपरा है। दुर्घटना का कारण अभी तक मालूम नहीं हुआ है। मृतक मुकेश पंचायत में रोजगार सहायक पर पदस्थ था शासकीय हॉस्पिटल में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post