लाबरिया बरमंडल मार्ग का कार्य हुआ शुरू Marg banne ka karya suru hua Aaj Tak 24 news


लाबरिया बरमंडल मार्ग का कार्य हुआ शुरू Marg banne ka karya suru hua Aaj Tak 24 news 

धार  -  लाबरिया बरमंडल मार्ग का कार्य हुआ शुरू। 6 फरवरी को विकास यात्रा में लाबरिया बरमंडल मार्ग का लोकार्पण समारोह हुआ था उसका कार्य चालू हो चुका है सबसे पहले गड्ढे को रीपैयेर का कार्य कर रहै है उसके बाद उसके उपर एक समान रूप से डामारीकरण किया जायेगा। इस रोड की स्तिथि काफी हद तक खराब हो चुकी थी जिससे राहगिरो को यहा से गुजरने मे दिक्कत हो रही थी। और इसके नविनिकरन के लिए कई बार लोगो द्वारा ज्ञापन एवं भूख हड़ताल किया गया था। जिसका असर आज दिख रहा है। ग्रामीणों मे रोड को लेकर खुशी देखी जा रही है। यह मार्ग लाबरिया से बरमंडल और बरमंडल से चिराखन तक बनेगा।




Post a Comment

0 Comments