![]() |
खुलेआम अवैध शराब को लेकर ग्राम की महिलाओं सहित जनपद उपाध्यक्ष ने थाना जाकर थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान जी को सौंपा ज्ञापन avedh sarab ko leker sopa gyapan Aaj Tak 24 news |
दमोह - ग्राम भजिया में बिक रही खुलेआम अवैध शराब को लेकर ग्राम की महिलाओं सहित जनपद उपाध्यक्ष रश्मि/ डॉ सुजान सिंह जी एवं जनपद सदस्य शाखा जगत सिंह जी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जबेरा के सदस्यों ने सौंपा नोहटा थाना जाकर थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान जी को सौंपा ज्ञापन भजिया ग्राम की महिलाओं ने कहा कि ग्राम के संतोष सिंह एवं पिता घुमन सिंह एवं मधुमंगल सिंह पिता नन्हेभाई लोधी द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जाता है जिसके कारण से ग्राम की महिलाएं शराबियों के आतंक से काफी परेशान रहती हैं शाम ढलते ही गांव की बहन बेटियों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता है उन्हें यह डर रहता है कि कोई शराबी उनके साथ अभद्र अश्लील हरकत ना कर दे एवं गांव के सभ्य लोगों को शराबियों द्वारा गालियां बकते रहते हैं अभी-अभी अवैध शराब के विक्रय के कारण गांव में फांसी लगाने जैसी 2-3 घटनाएं हो चुकी हैं महिलाओं ने श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी से निवेदन किया की अवैध शराब की बिक्री करने वाले संतोष सिंह एवं मधुमंगल सिंह के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की कृपा करें अगर समय रहते ग्राम भजिया के अवैध शराब विक्रय करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती तो हम सभी महिलाओं सहित दमोह एसपी कार्यालय जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे
0 Comments