tracktor se girne par yuvak ki mot Aaj Tak 24 news |
अनूपपुर - कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सकरिया जेल भवन के पास रविवार की रात रेत लेकर जा रहा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से एक 30 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई, घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन मजदूरों के घटनास्थल से भाग जाने के कारण प्रारंभिक तौर पर घटना का स्पष्ट कारण की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। इस संबंध में पुलिस को मिली जानकारी अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम धनपुरी निवासी 30 वर्षीय देवा सिंह पिता राम सिंह अपने अन्य मजदूरों संतोष सिंह,लालजी सिंह एवं मोहन सिंह के साथ अनूपपुर रेत खदान से ट्रैक्टर लेकर राजेंद्र ग्राम के धनपुरी गांव जा रहा था तभी रविवार की रात 10 बजे के लगभग अनूपपुर अमरकंटक मार्ग के मध्य ग्राम सकरिया में जेल भवन के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से देवा सिंह गिर गया जिससे देवा के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे बेहोश स्थिति में रात गश्त कर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां देवा की मौत हो गई घटना की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर सोमवार की सुबह परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ की गई है,घटना के समय ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन मजदूर साथी के डर के कारण भाग जाने से घटना की स्पष्ट स्थिति नहीं मिल सकी है जिस हेतु पुलिस घटना के समय उपस्थित अन्य मजदूरों की तलाश करने का प्रयास कर रही है।
0 Comments