sabki yojna sabka antargat prasikshan sampann Aaj Tak 24 news

 



sabki yojna sabka antargat prasikshan sampann Aaj Tak 24 news 

तिरला / धार -  सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत  ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु तीन दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण   का शुभारंभ जनपद पंचायत के अध्यक्ष सीताराम सिंघार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राम किशन पाटीदार द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की , जनपद पंचायत तिरला की मुख्य कार्यपालन अधिकारी   सुश्री जिम्मी बाहेती के आदेशानुसार  ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत जनपद पंचायत तिरला के  सभा कक्ष में  मास्टर ट्रेनर कमलेश निगोसकर , हुकुम चंद राव , एनआरएलएम के नंदन नारमदेव, राखी देवड़ा महिला बाल विकास पर्यवेक्षक , मुकेश सक्सेना खंड शिक्षा समन्वयक ,भेरूलाल दाहोदिया ग्राम पंचायत सचिव , खंड समन्वयक एसबीएम रमेश सिंगार  द्वारा 9 ग्राम पंचायत के सरपंच , सचिव , ग्राम रोजगार सहायक , मॉबलाइज़र , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आशा कार्यकर्ता  स्वच्छता ग्राहीयो सहित कुल  72 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया , जिसमे नोडल अधिकारी खण्ड पंचायत अधिकारी श्री तके  सिंह राठौर  उपस्थित रहे । 

Post a Comment

0 Comments