![]() |
NDPS act ke tahat upyatri sidharth soni kotwali police ne kiya mamla darj Aaj Tak 24 news |
शहड़ोल - बीती रात्रि नशे में धुत्त धनपुरी नगर पालिका में पदस्थ उपयंत्री कोतवाली के समीप एक ऑटो चालक के साथ अंडर ब्रिज के समीप नशे में हाई बोल्टेज ड्रामा कर रहा था, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने तलासी के दौरान उपयंत्री के पास से एक गांजे की पुड़िया मिली थी , इस दौरान कोतवाली पुलिस ने उपयंत्री व ऑटो चालक को थाने लाकर ऑटो चालक का चलानी कार्यवाही करते हुए नशेड़ी उपयंत्री को समझाइस देकर छोड़ दिया , नशे में उपयंत्री के हाई बोल्टेज ड्रामा व गांजे के पुड़िया बरामद होने की एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही थी, उपयंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की थी , इस दौरान कुछ सत्ताधारी नेता उपयंत्री के बचाव में पर्दे के पीछे से मामला दर्ज नही होने की जोर आजमाइश कर रहे थे , जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उपयंत्री सिद्धार्थ सोनी के खिलाफ 8/27 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सिद्धार्थ सोनी धनपुरी नगरपालिका में उप यंत्री के पद पर पदस्थ है। किसी न किसी मामले कों लेकर इंजीनियर साहब सुर्खियों में रहे है कि एक बार नशे में हाई बोल्टेज ड्रामा करते एक ऑटो चालक के साथ पकड़े गए ,जिनके पास से एक गांजा की पुड़िया भी बरामद हुई थी, हालांकि वे अपने इस करतूत को छिपाने का प्रयास कर रहे थे, इतना ही नही इन केन प्रकरेण इस मामले को रफा दफा करने का संभव प्रयास भी किया ,लेकिन इनकी सब हरकतों को तीसरी आंख देख रही थी, उनकी हर करतूत कैमरे में कैद हो रही थी ,शायद वही उनकी मुशिबते बढ़ा दी, और उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया।
0 Comments