gram labriya me raksha samiti ka hua gathan aaj tak 24 news |
लाबरिया - छेत्र मे लगातार हो रही चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस थाना राजोद द्वारा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश से एसडीओपी के मार्ग दर्शन मे ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक हुई थाना प्रभारी के निर्देशानुसार रमेश चंद्र नायक, विक्रम सिंह देवडा ने ग्राम पंचायत लाबरिया मे सभी ग्रामीण एवं पंच ,सरपंच, उपसरपंच से चर्चा करते हुए, समझाइस देते हुए बताया कि ग्राम समिति के प्रत्येक सदश्य को ड्रेस, टार्च, डंडा एवं परिचय कार्ड बनाये जायेंगे। जिससे समिति की पहचान दिख सके। समिति बनाने की मंशा शासन की यह है की अपराधो पर अंकुश लगाने मे पुलिस को काफी हद तक मदद मिलेंगी और पुलिस का गॉव मे अपना नेटवर्क रहेगा। जिससे हर गतिविधि की जानकारी पुलिस को मिल सकेगी। और अपराधियों पर अंकुश लग सकेगा देवडा जी ने बताया है की समिति के द्वारा अगर कोई चौर सबूत सहित पकड़ा जाता हैं तो उसको दस हजार रुपये दिये जायेंगे। वही उपसरपंच नारायण भट्ट साहब ने भी कहा है पंचायत द्वारा भी पांच हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिये जायेंगे।
0 Comments