Digamber Jain social group do divsiy adhivesation ujjain me aayojit hua Aaj Tak 24 news |
शहडोल -दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का दो दिवसीय 27 वां राष्ट्रीय अधिवेशन महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित हु
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराटनगर शहडोल को वर्ष भर की गई विभिन्न गतिविधियों के आयोजन हेतु , विराट नगर सोशल ग्रुप के अध्यक्ष श्री चक्रेश कुमार जैन, राष्ट्रीय सचिव श्री कमलेश कुमार जैन, श्रीमती इभा जैन, महाकौशल विंध रीजन की संयुक्त सचिव श्रीमती साधना जैन को सम्मानित किया तपोभूमि उज्जैन में पार्श्वनाथ स्वामी की शांति धारा एवं अभिषेक किया गया ग्रुप के संस्थापक श्रीमती डॉली जैन, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय जैन, सचिव श्री धीरज , पूजा जैन, कोषाध्यक्ष अमित, शिखा जैन, पूर्व सचिव शैलेश जैन दीपा जैन, सुरभि, सलिल जैन, मंजू ,व्ही के.जैन,अंजू, एम.एल.जैन,अनीता नीरदजैन,शर्मिला,शैलजा,रानी शैलेश जैन,आशु ,भानुप्रियाअमित जैन,अनीता विनीत जैन, प्रियंका पारस,प्रियंका प्रतीक जैन सभी ने शुभकामनाएं दीं
Tags
Shahdol