विकासखण्ड स्तरीय आयोजन विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजन rajya ki khabar


विकासखण्ड स्तरीय आयोजन विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजन rajya ki khabar 


 तिरला - विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का शुक्रवार को जनपद में दिव्यांग बच्चों के लिए निम्न प्रतियोगिता का शिक्षा केन्द्र विरला में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग बच्चों के लिए निम्न प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड के विभिन्न स्थानों से दिव्यांग बच्चों के साथ उनके अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन से किया गया ( माँ सरस्वती की वन्दना गायी गयी। उसके पश्चात मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधी श्री रामकिशन पाटीदार का स्वागत मुकेश सक्सेना BRCC द्वारा किया गया इसी स्वागत बेला में हमार बीच है विशेष अतिथि प्रेमसिंह रावत का भी स्वागत किया गया | दिव्यांग बच्चों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अपनी क्षमतानुसार, चित्रकला, नीम्बुरेस, दौड़, रागोली, चेयर ड्रेस, गायन में भी में भाग लिया। विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मुकेश सक्सेना, MIRC श्रीमती कामीनी लिखार, श्रीमती सुषमा गोसर, श्री युगल किशोर शर्मा, श्री अर्जन रावत, MIS अरविंद विरभान, आपरेटर थर्मेन्द्र चौहान, श्री अन्तर सिंह डोडवे इस आदि के सहयोग से दिव्यांग दिवस की प्रतियोगिता 'करवाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिव्यांग बच्चों के नाम चयनित कर पुरस्कार वितरण किए गए। अन्य बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन को भोजन करवाया गया। अन्त में सभी विशेष कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का श्रीमती कामिनी लिखार मेडम द्वारा आभार  व्यक्त किया गया। श्री राजेश गोयल BRC कर्मचारी द्वारा जानकारी दी गई।




Post a Comment

0 Comments