बीती रात हुई ट्रैक्टर की दुर्घटना से पेय जल बाधित | biti rat hui trakter ki durghatna se pey jal baadhit

*बीती रात हुई ट्रैक्टर की दुर्घटना से पेय जल बाधित* 

बीती रात हुई ट्रैक्टर की दुर्घटना से पेय जल बाधित | biti rat hui trakter ki durghatna se pey jal baadhit


 नेपानगर (अश्विनी तिवारी)बीती रात नेपानगर में एक ट्रैक्टर ने नेपा मिल की पाइप लाइन के साथ बिजली के खम्बो को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे नगर में पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई।बताया जा रहा है की ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन कर रहा था चालक के नशे में होने के कारण ये घटना हुई।दुर्घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह से दो टुकड़े हो गया। 



सूत्रों की माने तो ये ट्रैक्टर कांग्रेस के पार्षद पुत्र (आशुतोष पाटिल) द्वारा संचालित किया जा रहा  था। पूरे मामले को रफा दफा करने के लिए देर रात तक कांग्रेस नेता लगे रहे देखना होगा कि नेपा लिमिटेड के द्वारा एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाती है या राजनेतिक दबाव में पूरा मामला दबा दिया जाता है 



           फ़िलहाल सुबह तक कोई भी मामला थाने तक नहीं पहुंचा है मौके से ट्रैक्टर को भी हटा दिया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post