अभियान के अंतर्गत ग्राम मड़ियादौ तहसील हटा में आयोजित हुआ वृहद जागरूकता षिविर(ग्रांड फिनाले) abhiyaan ke antargat gram madiyadou

 ’’कानूनी जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सषक्तिकरण एवं पहुंच कार्यक्रम तथा हक हमारा भी तो है @ 75’’ अभियान के अंतर्गत ग्राम मड़ियादौ तहसील हटा में आयोजित हुआ वृहद जागरूकता षिविर(ग्रांड फिनाले)

अभियान के अंतर्गत ग्राम मड़ियादौ तहसील हटा में आयोजित हुआ वृहद जागरूकता षिविर(ग्रांड फिनाले) abhiyaan ke antargat gram madiyadou


दमोह: माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में ’’कानूनी जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सषक्तिकरण एवं पहुंच कार्यक्रम तथा हक हमारा भी तो है @75’’ अभियान के अंतिम दिवस दिनांक 13.11.2022 को ग्राम मडियादौ तहसील हटा में ‘मेगा कैम्प‘‘ का आयोजन किया गया ।

  कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्रीमती रेणुका कंचन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री के.के. मिश्रा, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हटा, श्रीमती मंजुल पाण्डेय, जिला न्यायाधीष हटा, श्री रामसहारे राज पंचम जिला न्यायाधीश दमोह, श्री देवेन्द्र अतुलकर जेएमएफसी, श्रीमती दीप्ती ठाकुर जेएमएफसी,सुश्री श्रुति जैन जेएमएफसी हटा, श्री आर.पी.कोरी, श्रीमती गुंता डांगे जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अभिषेक सिंह,एस.डी.एम, श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस विभाग, जेल अधीक्षक श्री नागेन्द्र चौधरी, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, श्री शिव राय, महिला एवं  विकास अधिकारी,, से श्री रमेश असाटी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हटा, हटा के अधिवक्तागण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच एवं सचिव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


उक्त शिविर में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुये माननीय प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/  अध्यक्ष महोदया द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में ’’कानूनी जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सषक्तिकरण एवं पहुंच कार्यक्रम तथा हक हमारा भी तो है @ 75’’ अभियान का आयोजन विभिन्न ग्रामों में दिनांक 31.10.22 से 13.11.22 तक किये गये हैं। उक्त कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार समस्त राज्यों में जिला व तहसील स्तर पर गांव-गांव में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को कानूनी अधिकारों से जागरूक किया जा सके और जो व्यक्ति पात्र हैं उन्हें कानूनी/विधिक सहायता प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के विधिक सहायता टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 15100 की जानकारी देते हुये बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की विधिक जानकारी या सहायता की आवश्यकता है तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत इस प्रकार के गांव-गांव तक केम्प लगाये गये थे जिससे ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्र तक के लोगों को जागरूक किया गया था। इसी तरह शासन की मंशानुरूप कि कहीं कोई व्यक्ति येाजनाओं की जानकारी के अभाव में लाभ से वंचित तो नहीं है इसको देखते हुये’’कानूनी जागरूकता के माध्यम से नागरिकों का सषक्तिकरण एवं पहुंच कार्यक्रम तथा हक हमारा भी तो है @ 75’’ अभियान के तहत पुनः दूरस्थ ग्राम तक षिविर लगाये गये। आज दिनांक 13.11.2022 को अभियान के समापन पर अंतिम षिविर मड़ियादौ में लगाया गया है। साथ ही आपने जिन व्यक्तियों को कोई कानूनी समस्या है उनको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह में आवेदन प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। श्री अभिषेक सिंह,एस.डी.एम द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही एस.डी.ओ.पी. द्वारा भी पुलिस विभाग से जुड़ी जानकारियां ग्रामीणजन को दी गईं।

उक्त आयोजित शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्प डेस्क,वन विभाग, जनपद पंचायत, लोक सेवा केन्द्र मड़ियादौ, स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजनाओं के स्टॅाल लगाये गये एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण सह नेत्र जांच शिविर लगाया गया। श्रीमती रेणुका कंचन प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदया द्वारा उक्त शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना के 05 प्रकरणों में प्रमाण पत्र एवं नेत्र जांच शिविर में 10 व्यक्तियों को चश्में वितरित किये गये। प्रधान जिला न्यायाधीष महोदय एवं अन्य न्यायाधीशों द्वारा विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित ग्रामीणजन की समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आमजन की समस्या के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नृत्य एवं गायन प्रस्तुति दी गई। साथ ही ग्रामीण 10वी एवं 12वीं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये छात्र/छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा मोबाईल वेन के माध्यम से पम्पलेट्स का वितरण डोर टू डोर गांव-गावं तक किया गया।

शिविर का मंच संचालन सुश्री श्रुति जैन जेएमएफसी हटा एवं आभार प्रदर्शन श्री के.के. मिश्रा, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हटा द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments