मिलावट की शंका पर 48 कि.ग्रा. काजू कतली जब्त | milawat ki shanka pr 48 k.g. kaju katli jabt

 मिलावट की शंका पर 48 कि.ग्रा. काजू कतली जब्त

मिलावट की शंका पर 48 कि.ग्रा. काजू कतली जब्त | milawat ki shanka pr 48 k.g. kaju katli jabt


रतलाम 18 अक्टूबर 2022/ त्यौहारों के मद्देनजर बाजार में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा सोमवार रात कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 71 गैस सिलेण्डर, मावा तथा अन्य सामग्री जब्त की गई।


कोमल नगर स्थित अनमोल चोपडा के मकान मे अत्यधिक मात्रा मे गैस की टंकियां एवं संदिग्ध मावा मिलने की शिकायत पर प्रशासन की ओर से शहर तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया, नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा, पटवारी श्री तेजवीरसिंह चौधरी तथा श्री सत्यनारायण सिसौदिया द्वारा औचक जांच की गई।


जांच में बडी मात्रा में मिठाई निर्माण का सामान, गैस सिलेण्डर, भट्टे आदि पाए जाने पर खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा तथा प्रीति मण्डोरिया द्वारा काजू कतली एवं घी के नमूने संग्रहित किए गए। साथ ही मिलावट की शंका के आधार पर 36 हजार रुपए मूल्य की 48 कि.ग्रा. काजू कतली, जब्त कर नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए। नापतौल विभाग के नसीम खान द्वारा इलेक्ट्रानिक कांटे का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा अनमोल पिता वीरेन्द्र चौपडा के रिहायशी मकान से 19 किलोग्राम के 55 व्यावसायिक गैस सिलेण्डर, 5 किलोग्राम के 14 व्यावसायिक गैस सिलेण्डर तथा 2 सिलेण्डर रिलायन्स गैस नान सबसिडी जब्त किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News