![]() |
फसलों के कम भाव को लेकर खेत छोड़ पर उतरे किसान दिल्ली घेराव की दी चेतावनी| kisano ka gherav fasal ka bhav km milne par |
जिले की शाजापुर तहसील में टंकी चौराहा स्थित पुरानी आलू प्याज मंडी परिसर में भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसान संघ के कार्यकर्ता एवं किसान एकत्रित हुए प्याज लहसुन जैसी सभी फसलों के कम भाव जिसमें किसानों को लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है ऐसी विभिन्न कृषि कार्य में आने वाली समस्याओं को लेकर मंडी परिसर मे सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी करते हुए सभा का आयोजन किया गया
फिर वहां रैली के माध्यम से शहर के मुख्य मार्गो से निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम 20 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन एसडीएम महोदय के द्वारा दिया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहन चौधरी वर्तमान सरकार की नीतियों के खिलाफ कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि देश 70 प्रतिशत कीशान आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी की जिंदगी जी रहा है देश में आजादी के बाद कारपोरेट उद्योगों से उत्पादन होने वाली सभी वस्तुओं के मूल्य डेढ़ सौ से 200 गुना बढ़ चुके हैं लेकिन किसान के खून पसीने से उत्पादन हुई फसलों के भाव उसी अनुपात में सिर्फ 10 गुना ही बड़े हैं इसके कारण देश का अन्नदाता किसान उसकी फसल में लागत से भी कम भाव मिल रहा है जिससे भारी कर्ज के बोझ में दब चुका है किसान खेती छोड़ने को मजबूर हो रहा है जब तक देश के अन्नदाता किसानों को उनकी सभी फसलों का लागत मूल्य उसमें 50% लाभ जोड़कर मूल्य तय नहीं होगा और उस फसल को सरकार द्वारा खरीदने की व्यवस्था एवं कम पर खरीदने पर दंड का विधान जब तक नहीं होगा तब तक देश के अन्नदाता किसान की आर्थिक हालात नहीं सुधरेंगे
सोफे गए ज्ञापन मैं प्रमुख रूप से प्याज और लहसुन का वर्तमान में किसानों के पास भारी स्टॉक जो 50 पैसे से ₹5 किलो तक बिक रहे इसे लहसुन ₹40 एवं प्याज ₹25 प्रति किलो के भाव से सरकार खरीदे अन्यथा भावांतर राशि किसानों के खाते में डाली जाए
वर्ष भर निर्यात खुला रखा जावे
उत्पादन होने वाली फसलों से बनने वाले प्रोडक्ट के आयात पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए
जिले की प्रमुख फसल सोयाबीन जो वर्तमान में उत्पादन होने वाली है इसका वर्तमान भाव लागत से भी कम है उक्त फसल का निर्यात बढ़ावा जावे तेल आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए
वायदा मार्केट तुरंत चालू किया जावे
अभी वर्तमान में कृषि कार्य में सबसे ज्यादा आतंक जंगली जानवरों का देखा गया है जिसमें रोजडे हिरण जंगली सूअर बंदर अन्य मवेशी किसान रात भर फसल की निगरानी में लगा हुआ इनका राजस्व एवं वन विभाग द्वारा सर्वे कर मुववजा दिलाया जावे
जिले में प्रत्येक गांव में संबंधित अधिकारी जैसे राजस्व विभाग पटवारी ग्राम सेवक पशु चिकित्सक मलेरिया विभाग हफ्ते में 2 दिन ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से बैठे ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके
जिले की कृषि उपज मंडी में बड़े तोल कांटे लगवाया जाए किसान की फसल का टोल अनिवार्य किया जाए ताकि किसानों को समय एवं आर्थिक नुकसान से बचा जा सके
जिले में कृषि सिंचाई में उपयोग होने वाले ट्रांसफार्मर अवर लोड हो रहे हैं जिससे किसानों के कृषि पंप बार-बार फालतू कर जल रहे हैं इन ट्रांसफार्मरों को अंडर लोड किया जाए जहां आवश्यकता व नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाएं
इसी विभिन्न समस्या सहित अनेक मांगों के निराकरण की मांग की गई और साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि इन मांगों का निराकरण जल्द नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ द्वारा दिल्ली का घेराव किया जाएगा इस मौके पर
जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह गुर्जर जिला प्रवक्ता मुकेश पाटीदार जिला सह मंत्री अनिल पाटीदार जिला सदस्य ललित नागर तहसील अध्यक्ष जी तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर नगर अध्यक्ष दिनेश पाटीदार सदस्य दिनेश मंडलोई तहसील उपाध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत सदस्य प्रवीण विश्वकर्माआदि कार्यकर्ताओं सैकड़ों किसान मौजूद थे
जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी कमल कराड़ा द्वारा दि गयी|
0 Comments