भाजपा के प्रत्याशी लीला डामोर द्वारा कार्यालय का उदघाटन व जनसंपर्क किया| BJP pratyakshi ne karyalay ka udgharan kiya

भाजपा के  प्रत्याशी लीला डामोर  द्वारा  कार्यालय का उदघाटन व जनसंपर्क किया| BJP pratyakshi ne karyalay ka udgharan kiya


थांदला - थांदला नगर में आज नगर परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी चुनाव अपनी रीति नीति के अनुरूप अपने कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित नजर आ रही है इसी कड़ी में थांदला चुनाव प्रभारी सत्येंद्र यादव के मार्गदर्शन चुनाव  संचालक अनिल भंसाली व कमलेश दाईंजी  वार्ड क्रमांक 3  के बबलू ब्रजवासी , मनीराम  ब्रजवासी द्वारा   भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लीला डामोर द्वारा गवली समाज के पटेल नंद लाल जी पटेल को साफा बांधकर कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया और गवली समाज के भैरू भाई मेहते फकीरचंद ब्रजवासी ,बबलू बृजवासी, रमेश भाई गवली भैरू भाई गवली, द्वारा आशीर्वाद देकर वार्ड में जनसंपर्क कराया और कहां की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लीला डामोर को वोट डालने की अपील की आदि कार्यकर्ता  पवन बृजवासी शेखर बृजवासी घोटू बृजवासी हुसैन फूल वाला जगदीश पटवारी अमित शाह जी राजेश वसुनिया गणराज्य आचार्य बबलू व्यास साईं व्यास सचिन सोनी घोटू गवली अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।


थांदला तहसील ब्यूरो शहादत खान की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments