राज्य शिक्षक संघ द्वारा 5 सितंबर को अपनी विभिन्न मांगो लेकर धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जायेगा | Rajya shikshak sangh dvara 5 september ko apni vibhinn mango ko lekar dharna pradarshan va gyapan

राज्य शिक्षक संघ द्वारा 5 सितंबर को अपनी विभिन्न मांगो लेकर धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जायेगा

राज्य शिक्षक संघ द्वारा 5 सितंबर को अपनी विभिन्न मांगो लेकर धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जायेगा

तिरला (बगदीराम चौहान) - राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तिरला का धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम 5 सितंबर को..*

*राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर आगामी 5 सितंबर 2022 को राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग 2018 में नियुक्त शिक्षक संवर्ग, अध्यापक संवर्ग व गुरुजी संवर्ग के तहत कार्यरत शिक्षकों को -*

*राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करते हुए लाभ दिया जाने*

* नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिए जाने*

* प्रथम नियुक्ति दिनांक से 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम कृमोन्नति एवम 24 वर्षीय सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय कृमोन्नति का यथाशीघ्र लाभ प्रदान किए जाने हेतु*

*प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर संघ की ब्लॉक इकाइयों द्वारा धरना प्रदर्शन कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत के माध्यम माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाना है।*

*तदनुसार राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई तिरला द्वारा 05 सितंबर 2022 "शिक्षक दिवस" को विकासखंड मुख्यालय तिरला में   धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।*

*विकासखंड तिरला के समस्त राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग 2018, अध्यापक संवर्ग व गुरुजी संवर्ग के शिक्षक साथी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने हक की लड़ाई में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।  जीवन मकवाना, संगीता यादव, चित्रा बैरागी, मनीष शुक्ला प्रमोद बैरागी, राकेश मुकाती आदि ने आन्दोलन को सफल बनाने कि अपील सभी साथियों से की है।

     *उक्त जानकारी जिला संयोजक योगेन्द्र पाण्डेय् द्वारा दी गई।*

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments