न्यू संस्कार एकेडमी में नगर पालिका अध्यक्ष ने झंडा फहराया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर न्यू संस्कार एकेडमी हाई से. स्कूल में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता संजय वैष्णव पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पार्षद कालू मारू पुर्व पार्षद मंसूर पटेल पुर्व् पार्षद इस्लामपटेल पूर्व पार्षद डॉ.कृपाराम मुकाति पुर्व् पार्षद डॉ रमेश यादव जी रफीक पटेल जी प्रभूराम् बिरला प्रेन्सिपल श्रींमति जयश्रीं कोशे स्कूल के चेयरमैन हाजी फखरुद्दीन पटेल द्वारा झंडा फहराया गया विद्यालय प्रशासक अयूब पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
Tags
dhar-nimad