नायाब तहसीलदार के जन्मदिन पर टप्पा तहसील पहुच कर दी बधाई
लाबरिया (दिनेश चौधरी) - आज नायब तेहसिल्दार के जन्मदिन पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनो ने टप्पा तहसील पर पहुँच कर दी बधाई। नायब तहसीलदार रवि शर्मा के फ़ुर्तिला। अंदाज और काम के एक्शन को लेकर लोग बड़े ही प्रभावित रहते है। आज सांसद प्रतिनिधि कन्हैयालाल पटेल जनपद सदस्य नारायण भाई , सरपंच प्रतिनिधि रमेश ओसारी। उपसरपंच नारायण मारू( भट्ट ) , पंचगण एवं पत्रकार साथी गण ने पहुँच कर उनका साल और श्रीफल एवं साफ़ा बांधकर जन्मदिन की बधाई दी और आने वाले समय के लिए उन्हे ढेरों शुभकामनाये दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments