भारतीय किसान संघ शाजापुर जिले का अभ्यास वर्ग अवंतीपुर बड़ोदिया में रखा
शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला शाजापुर का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग अवंतीपुर बड़ोदिया मैं मानस भवन में आयोजित
15अगस्त से 17अगस्त तक रखा गया जिसमें प्रांत महामंत्री रमेश जी दागी पूरे समय मौजूद रहे जिला अभ्यास वर्ग में जिले के सभी सदस्य एवं जिले की सभी संतो तहसील कार्यकारिणी के 100 से अधिक सदस्य मौजूद रहे
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांत महामंत्री रमेश जी दागी ने किया अभ्यास वर्ग में पूरे समय भारतीय किसान संघ की सभी आयामों और रीति नीति पर चर्चा की गई
कहा
जिले में एक मजबूत संगठन बनाने के लिए गांव में ग्राम समिति को मजबूत करना होगा भारतीय किसान संघ किसानों का संगठन है
देश में जब तक ग्राम समिति के माध्यम से जबतक किसान संगठित नहीं होगा तब तक किसानों का सर्वागनी विकास नहीं हो सकता
हमें प्रत्येक गांव में अपने कार्यकर्ता खड़ा करने की आवश्यकता है
ताकि किसान संघ एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ा हो सके
जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*