भारतीय किसान संघ शाजापुर जिले का अभ्यास वर्ग अवंतीपुर बड़ोदिया में रखा | Bhartiya kisan sangh shajapur jile ka abhyas varg avantipur badodiya main rakha

भारतीय किसान संघ शाजापुर जिले का अभ्यास वर्ग अवंतीपुर बड़ोदिया में रखा

भारतीय किसान संघ शाजापुर जिले का अभ्यास वर्ग अवंतीपुर बड़ोदिया में रखा

शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला शाजापुर का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग अवंतीपुर बड़ोदिया मैं  मानस भवन में आयोजित

15अगस्त से 17अगस्त तक रखा गया जिसमें प्रांत महामंत्री रमेश जी दागी पूरे समय मौजूद रहे  जिला अभ्यास वर्ग में जिले के सभी  सदस्य एवं जिले की सभी संतो तहसील कार्यकारिणी के 100 से अधिक सदस्य मौजूद रहे

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांत महामंत्री रमेश जी दागी ने किया अभ्यास वर्ग में पूरे समय भारतीय किसान संघ की सभी आयामों और रीति नीति पर चर्चा की गई  

कहा

जिले में एक मजबूत संगठन बनाने के लिए गांव में ग्राम समिति को मजबूत करना होगा भारतीय किसान संघ किसानों का संगठन है 

देश में जब तक ग्राम समिति के माध्यम से जबतक किसान संगठित नहीं होगा तब तक किसानों का सर्वागनी विकास नहीं हो सकता 

हमें प्रत्येक गांव में अपने कार्यकर्ता खड़ा करने की आवश्यकता है

ताकि किसान संघ एक मजबूत संगठन के रूप में खड़ा हो सके

जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post