स्वतंत्रता दिवस आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिले में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियों के लिए एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक में करते हुए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह में की जाने वाली परेड की अंतिम रिहर्सल आगामी 13 अगस्त को आयोजित होगी। इसके अलावा मुख्य समारोह में पुरस्कृत किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम प्रस्ताव विभागों के द्वारा आगामी 5 अगस्त तक कलेक्ट्रेट में प्राप्त किए जाएंगे। पिछले वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने वालों के नाम इस वर्ष नहीं प्रेषित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। अन्य तैयारियों के संबंध में भी कलेक्टर ने जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*