पंच-ज-अभियान के तहत सिविल न्यायालय में किया पौधारोपण
पौधों को पानी देकर बढ़ा करने का लिया संकल्प
नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - नेपानगर के सिविल न्यायालय में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री अतुल सराफ जी एवं सचिव श्री आशुतोष शुक्ल जी के मार्गदर्शन में मंगलवार को पंच-ज-अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण को संरक्षित किये जाने के उद्देश्य से सिविल न्यायालय, नेपानगर के प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सिविल न्यायालय न्यायाधीश डॉ. गौरव गर्ग जी ने बताया पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 11 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है जिसके अन्तर्गत जलवायु के अनुरूप विभिन्न प्रकृति के पौधे लगाए गए जहाँ रख रखाव एवं पानी की व्यवस्था हो, जिसमे प्राथमिकता से बादाम, शीशम, कटहल, बेलफल, नीम, जाम, आम, इमली, गुलमोहर, अशोक, आँवला जैसे पौधे रोपकर बढ़ा करने का संकल्प लिया गया है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी एल. एल लौवंशी, महेश शिवहरे, सैय्यद शहज़ाद अली, अधिवक्तागण, न्यायालय स्टाफ एवं आमजन उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*