महंत श्री रामसेवक दास त्यागी ने अपने आप को चार दिवारी में कैद कर चार महीने ध्यान साधना का लिया संकल्प | Mahant shri ramsevak das tyagi ne apne aap ko char divari main kaid kr char mahine

महंत श्री रामसेवक दास त्यागी ने अपने आप को चार दिवारी में कैद कर चार महीने ध्यान साधना का लिया संकल्प

महंत श्री रामसेवक दास त्यागी ने अपने आप को चार दिवारी में कैद कर चार महीने ध्यान साधना का लिया संकल्प

तिरला (बगदीराम चौहान) - ग्राम तिरला में ओम पर्वत पर कामनापूर्ण हनुमान मंदिर में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर महंत श्री रामसेवक दास त्यागी ने अपने आप को चार दिवारी में कैद कर चार महीने ध्यान साधना का संकल्प लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्यागी जी का कहना है कि पहले हमारे ऋषि मुनि भी वर्षो गुफाओ में रहकर परमपिता का ध्यान करते थे,उन्ही पद चिन्हों को ध्यान कर लोक कल्याण की भावना से मैने ये चार माह का हठ जोग लिया है |जिसमे में चार महीने के लिए अन्न ओर फल आदि का त्याग कर चार दिवारी में ही रहूँगा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post