ग्रमीणजन समस्याओं को लेकर परेशान
नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - धुलकोट जहाँ पर ग्राम पंचायत दौण्ड मे सचिव घोड़े बेच कर गहरी नींद ले रहे है।
धुलकोट क्षेत्र में ग्राम दौण्ड मे सचिव ग्रहरी नींद मे है और दुसरी तरफ ग्रमीण जन समस्याओं को लेकर परेशान व हताश है।
ग्रमीणो की कोई पुकार सुनेने वाला यहाँ कोई नहीं दौण्ड से धुलकोट मार्ग में आनेवाला रपटा इतना जर्जर है कि यात्रीगण यहाँ पैदल चलने को मजबूर है।
बरसात में यहाँ से गुजरने वाले यात्रीयो की सफर के दौरान रुह कापती है यहाँ से वाहन चालक वाहन कैसे चलाते होंगे यह सोच से परे हैं।
लेकिन अब जिम्मेदार बडी़ दुर्घटना होने कि राह देख रहे हैं स्थानीय पंचायत की लापरवाही कि वहज से किसी दिन बहुत बडी़ अनहोनी घटना घटित हो सकती है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*